जमशेदपुर:जिले के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में प्रतिबंधित पान मशाला और तंबाकू के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान दुकानदारों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई.
तंबाकू की बिक्री पर पूरी तरह रोक
जमशेदपुर:जिले के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में प्रतिबंधित पान मशाला और तंबाकू के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान दुकानदारों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई.
तंबाकू की बिक्री पर पूरी तरह रोक
जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में पान मशाला और तंबाकू की बिक्री करने वाले दुकानों पर नगर परिषद की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान दुकानदारों को साफ तौर पर निर्देश दिया गया कि वो दुकानों में पान मशाला और तंबाकू की बिक्री न करें. अगर किसी दुकान में ये चीजें पाई गई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. झारखंड सरकार ने राज्यभर में गुटखा, पान मशाला और तंबाकू की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें-विश्व फोटोग्राफी दिवस : जानिए फोटोग्राफी का विज्ञान और इतिहास
जुगसलाई नगर परिषद की छापेमारी टीम ने क्षेत्र के बाजारों में स्थित दुकानों पर घूम-घूम कर निरीक्षण किया और आम जनता से भी इन चीजों का इस्तेमाल करने से भी मना किया. जुगसलाई नगर परिषद के प्रभारी कर दारोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद ने बताया कि तंबाकू और पान मशाला के खिलाफ यह अभियान आगे भी चलाया जाएगा, ताकि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र नशा मुक्त हो सके.