जमशेदपुर:जिला के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद की टीम ने गुटखा पान मसाला और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है. टीम की तरफ से चलाए गए अभियान में नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से 13 हजार जुर्माना वसूला गया है.
अतिक्रमण और गुटखा के खिलाफ अभियान
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के आदेशानुसार पूरे जिले में गुटखा पानमसाला, अतिक्रमण और कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. पुलिस बल के साथ टीम ने जुगसलाई क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों जुर्माना वसूलते हुए अतिक्रमण हटाया है. इस दौरान सरकार की तरफ से प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला को अवैध तरीके से बेचने वाले दुकान में छापामारी भी की गई है. अभियान चलाने से पहले जुगसलाई नगर परिषद द्वारा क्षेत्र में अभियान चलाकर दुकानदारों और आम जनता को जागरूक करते हुए कार्रवाई करने की घोषणा की गई थी.