जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने लोगों को वाहन से सबंधित समस्या को लेकर शिविर लगाने का फैसला लिया है. जिला उपायुक्त के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग ये शिविर पूरे जिले में लगाने जा रहा है. 23 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाले इस कैंप में आकर लोग अपनी गाड़ियों और लाइसेंस से संबंधित समस्या का समाधान पा सकते हैं.
Good News: एक छत के नीचे नया ड्राइविंग लाइसेंस, रिन्यूअल, टैक्स संबंधी समस्याओं का होगा निदान, जिला परिवहन कार्यालय में लगेगा कैंप - ईटीवी भारत न्यूज
पूर्वी सिंहभूम जिला परिवहन विभाग का शिविर लगने वाला है. आगामी दिनों में जमशेदपुर में कैंप लगाए जाएंगे. जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रजंन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में लोग नया ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस रिन्यूअल, टैक्स भुगतान संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए जरूर आएं.
पांच स्थानों में लगेगा शिविरः 23 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाले इस कैंप के लिए जिला के पांच स्थानों को चिन्हित किया गया है. 23 और 24 अप्रैल को मानगो नगर निगम कार्यालय, 25 और 26 अप्रैल को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत साकची बस स्टैंड, 27 एवं 28 अप्रैल को जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय, 29 एवं 30 अप्रैल को घाटशिला अनुमंडल कार्यालय, इसके अलावा 1 और 2 मई को सिदगोड़ा टाउन हाल में कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा.
ज्यादा से ज्यादा लोगों से भाग लेने की अपीलः इस सबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रजंन ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिला में ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस रिनुअल, वाहनों के टैक्स भुगतान संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जिला परिवहन विभाग 10 दिनों तक कैंप लगाने जा रही है. उन्होंने बताया कि यह कैंप जिला में अलग-अलग 5 स्थानों पर लगाया जाएगा. इसको लेकर सभी स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है और तिथि वार जिला परिवहन विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी वहां पहुंचकर सारी समस्याओं का निराकरण करेंगे. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वो इस शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करें.