जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले में कोरोना का लगातार पैर पसार रहा है, जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है. इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. कोरोना सैंपल की जांच के लिए शहर के तीस स्थानों में कैंप लगाया गया है. सभी जगहों पर अलग अलग मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
जमशेदपुर: कोरोना का प्रकोप जारी, 30 जगहों पर लगाए गए सैंपल जांच के लिए कैंप
झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जमशेदपुर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसे लेकर शहर के 30 जगहों पर सैंपल जांच के लिए कैंप लगाए गए हैं. सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है.
जमशेदपुर के बिष्टूपुर इलाके में मिसेज के एमपीएम इंटर काॅलेज और धातकीडीह स्थित ठक्कर बप्पा क्लब के बगल में, कदमा की शास्त्री नगर स्थित तरुण संघ में और कदमा के ही राम नगर स्थित सामुदायिक भवन में, सोनारी के गुरुजात संघ में, सोनारी सबुज संघ में, ईस्ट लेआउट, साकची गुजराती स्कूल, गोलमुरी स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल, सीतारामडेरा तूरी भवन स्लैग रोड, टेल्को वरिष्ठ नागरिक भवन, फाउंड्री मिडिल स्कूल बर्मा माइंस आजाद नगर उर्दू मध्य विद्यालय बामनगोड़ा, उलीडीह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्कूल गांधी मैदान, आरबीएस स्कूल, डिमना, मानगो एसबीएम हाई स्कूल पोस्ट ऑफिस रोड, जुगसलाई एमई स्कूल, बिरसानगर जोन 1 बी,मानगो यू सी एच सी, मानगो यूपीएचसी लायंस क्लब, एम जी एम बालीगुमा, सोनारी रूपनगर, कदमा - रामजन्म नगर, सिद्धगोरा बागुनहातू, टेल्को लक्ष्मीनगर, बिरसानगर जोन-5, गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धगोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीआरपीएफ कैंप सुंदर नगर, रैफ कैंप, सुंदर नगर और मुसाबनी का सीआरपीएफ कैंप में सैंपल की जांच की जा रही है.
इसे भी पढे़ं:-जमशेदपुर सदर अस्पताल में डॉक्टर, नर्स समेत कई स्टाफ कोरोना से संक्रमित
मजिस्ट्रेट सविता टोपनो ने बताया कि जिले में कोविड-19 के मामलें में काफी बढ़ोतरी हो रही है, उसी दृष्टिकोण से जांच के लिए कई जगहों पर कैंप लगाए गए हैं.