जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बिल्डिंग चौक के पास स्थित बाजार मैदान में आम दिनों की तरह लोग बाजार में खरीददारी कर रहे थे. इस दौरान बाजार के एक हिस्से में स्थित पुराना स्क्रैप के पास खड़ी पुरानी बस में अचानक आग लग गई. आग लगने से बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर बागबेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय लोग और दमकल की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें:ईटीवी भारत से बोले पप्पू यादव- नीतीश से बड़ा वोटकटवा कोई नहीं