झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: खड़ी बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला - जमशेदपुर में बस में आग लगने से हड़कंप

जमशेदपुर शहर के बागबेड़ा क्षेत्र स्थित बाजार के मैदान में खड़ी पुरानी बस में अचानक आग लगने से बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया है.

खड़ी बस में लगी आग
खड़ी बस में लगी आग

By

Published : Oct 8, 2020, 3:25 PM IST

जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बिल्डिंग चौक के पास स्थित बाजार मैदान में आम दिनों की तरह लोग बाजार में खरीददारी कर रहे थे. इस दौरान बाजार के एक हिस्से में स्थित पुराना स्क्रैप के पास खड़ी पुरानी बस में अचानक आग लग गई. आग लगने से बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर बागबेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय लोग और दमकल की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें:ईटीवी भारत से बोले पप्पू यादव- नीतीश से बड़ा वोटकटवा कोई नहीं

क्या है पुलिस का कहना

मामले में घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया है कि पूछताछ में जानकारी मिली है कि किसी शरारती तत्व ने आग लगाई है. समय रहते आग पर काबू पाया गया है. एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. पुलिस ने बताया कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details