जमशेदपुर: शहर ब्राउन शुगर का हब बनते जा रहा है. पुलिस के लगातार कार्रवाई के बावजूद भी नशे का कारोबार कम नहीं हो रहा है. इस कारोबार में अब महिलाएं भी शामिल हो गई हैं. जुगसलाई थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गरीब नवाज कॉलोनी खरकई रेलवे ब्रिज के पास छापेमारी की, जिसमें आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती का रहने वाला सादिक अंसारी और पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद का रहने वाला हसीउर रहमान को 400 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढे़ं: ड्रग्स पेडलिंग का नया चेहराः महिलाएं कर रही हैं नशा का कारोबार, 290 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त
एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया कि शहर में अंतरराज्यीय गिरोह के जरिये नशा का कारोबार हो रहा है, यूपी, बंगाल और ओडिशा का गिरोह ब्राउन शुगर का सप्लाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हसिउर रहमान उर्फ आलम ने पहले भी 4 से 5 बार शहर में आकर ब्राउन शुगर की सप्लाई किया है, वह बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर बेचता है, जिसे शहर के कुछ लोग खरीद कर रिटेल करते हैं, पुलिस ने उसके पास से 400 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है, जिसकी कीमत 30 लाख के लगभग है, इसकी शुद्धता जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि हसीउर रहमान ने सादिक अंसारी को 200 ग्राम ब्राउन शुगर डिलीवर किया उसके बाद 200 ग्राम दूसरे जगह डिलीवरी करने वाला था, लेकिन इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि झारखंड पासिंग लाइन होने की वजह से अंतरराज्यीय गिरोह इस राज्य के विभिन्न शहरों में अपना कारोबार कर रहे हैं.
पहले भी 290 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार
जमशेदपुर में 2 दिन पहले ब्राउन शुगर के 290 पुड़िया के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि इससे पहले सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर के साथ दो महिलाओं की गिरफ्तारी की गई है. एसएसपी ने बताया है ब्राउन शुगर के कारोबार में महिलाओं का शामिल होना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है, पुलिस शहर में इस कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करने में जुट गई है, जो इस तरह के नशा के आदि हो गए हैं, वैसे लोगों को एडिक्शन सेंटर भेजा जाएगा.