जमशेदपुरः स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिले में चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत विभिन्न पंचायतों एवं ग्रामों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में किशाोरियों एवं महिलाओं को चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान से अवगत कराते हुए स्वच्छता से संबंधित सभी आयामों की विस्तार रूप से जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि माहवारी के दौरान स्वच्छता क्यों जरूरी है. ऐसी अवस्था में साफ-सफाई के साथ किसी भी तरह की समस्या की अनदेखी नहीं करनी चाहिए.
महिलाओं एवं किशोरियों को बताया गया कि कोई भी समस्या होने पर अनिवार्य रूप से अस्पताल में जाकर जांच करायें. किशोरियों को जब शुरूआत में माहवारी आती है तो अक्सर बच्चियां डर जाती हैं इसलिए पूर्व से ही उन्हें माहवारी के संबंध में जानकारी दिया जाना आवश्यक है ताकि किशोरियां भी माहवारी विषय पर पूर्व से ही जागरूक रहें और उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो.