जमशेदपुर:शहर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के मोबाइल फोन ऑन होते ही पुलिस ने उसके चौखट पर दस्तक दी और गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-रांची में गांजा बिक्री को लेकर हुई चाकूबाजी में घायल युवक की मौत, इलाके में तनाव
शराब के नशे में दिया घटना को अंजाम
युवती के साथ उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवकों ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि 11 फरवरी को पीड़िता को उसके प्रेमी ने अपनी बहन के घर ले जाने के नाम पर गाड़ी पर बैठाया था. उस समय उसके साथ उसका एक दोस्त भी था. रास्ते में दोनों ने जमकर शराब भी और जबरन पीड़िता को भी पिलायी. इसके बाद उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया था. घटना के बाद पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया था.