झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः प्रखंड विकास अधिकारी ने नये चेकपोस्ट का किया निरीक्षण, दिए खास निर्देश

कोरोना महामारी के मद्देनजर जिले में विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. बाहर से आने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में प्रखंड विकास अधिकारी ने धालभूमगढ़ थाना के पास बनाए गए नये चेकपोस्ट का निरीक्षण कर उचित निर्देश दिए.

नये चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
नये चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

By

Published : May 13, 2020, 3:02 PM IST

जमशेदपुरः कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लॉकडाउन घोषित है. ऐसे में लॉकडाउन का अनुपालन कराने हेतु अंतर्राज्यीय एवं इंटर स्टेट चेकपोस्ट का निर्माण किया गया है, ताकि लोगों के आवागमन पर नजर रखी जा सके.

जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने धालभूमगढ़ थाने के पास नया चेकपोस्ट बनाने का निर्देश प्राप्त था. इसी क्रम में प्रखंड विकास अधिकारी शालिनी खलखो द्वारा धालभूमगढ़ थाना के पास बनाए गए नये चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया.

यह भी पढ़ेंःरांचीः गरीबों को भोजन करा रहे NSUI कार्यकर्ता, कृषि मंत्री ने की सराहना

चेक नाका में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुधाकर महतो, समीर कुमार गिरी एवं पुलिस जवानों को सघन जांच के निर्देश दिए गए तथा चेक नाका में प्रतिनियुक्त टीम को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए जांच की बात कही गई.

प्रखंड विकास अधिकारी ने कहा कि विधि व्यवस्था के संधारण तथा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के प्रति प्रखंड प्रशासन तत्पर है एवं प्रखड प्रशासन की पूरी टीम सजगता से कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details