जमशेदपुर: मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की झारखंड जनसंवाद रैली 21 जून को होगी. इस निमित्त भाजयुमो जमशेदपुर महानगर जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई. महानगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की वर्चुअल रैली को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.
इसमें बताया गया कि भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अपने मंडल क्षेत्र में 25-30 कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर केंद्रीय जनसंवाद रैली में भाग लेंगे. रैली में ज्यादा से ज्यादा आमजन और समर्थकों की भागीदारी हो इसके लिए, जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने कहा कि भाजयुमो ने अब तक सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपादित किया है. धर्मेंद्र प्रधान की रैली की सफलता की जिम्मेदारी भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर है. उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों को रविवार शाम 4 बजे मंडल क्षेत्र में जगह चयनित कर रैली के लाइव प्रसारण की व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करने का आह्वान किया.
बैठक में उपस्थित भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकटकाल में पूरे प्रदेश समेत जमशेदपुर में जरूरतमंदों के सेवार्थ भाजपा कार्यकर्ता ही सदैव अग्रणी रहे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिवार के सदस्यों की भांति लोगों की चिंता कर उन्हें मदद पहुंचायी है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री की रैली में अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेने और अन्य लोगों को जोड़ने का आह्वान किया है.
चाइनीज उत्पाद के पूर्ण बहिष्कार का युवाओं ने लिया संकल्प
युवा कार्यकर्ताओं ने लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवगंत आत्मा की शांति की प्रार्थना की. वहीं, कार्यकर्ताओं ने चीन से किए गए कायराना हमले के विरोध में सामूहिक रूप से हाथों में पोस्टर लेकर किसी भी प्रकार के चाइनीज उत्पाद के उपयोग ना करने और चीनी उत्पाद के पूर्ण बहिष्कार समेत स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया.
ये लोग रहे मौैजूद
इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विजय सिंह, कमलेश साहू, उमेश पांडेय, गौतम प्रसाद, प्रदीप मुखर्जी, कुमारेश उपाध्याय, सतीश सिंह, आशुतोष दास, श्वेता कुमारी, रंजीत पांडेय, बंटी सिंह, मोहित शाह, उत्तम चौधरी, प्रेम झा, बिनोद गुप्ता, मुकेश शर्मा, अशोक सिंह, कौस्तभ् राय, एस कार्तिक, नारायण प्रसाद, उमाशंकर मंडल, अभिषेक डे, जोगिंदर सिंह, शान्तनु मुखर्जी, निरंजन रजक, रंजीत उपाध्याय, प्रभास बारीक, सुजीत सिंह, विकास शर्मा, गुणधर गोप, अभिषेक कुमार, संजय पाठक, बिट्टू साह, अरबिंद सिंह, बिस्वजीत दास, आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.