झारखंड

jharkhand

By

Published : Jun 11, 2022, 11:24 AM IST

ETV Bharat / state

मोदी सरकार के 8 साल: भाजयुमो जमशेदपुर की विकास तीर्थ यात्रा, गिनाई केंद्र की उपलब्धियां

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भाजयुमो जमशेदपुर महानगर की ओर से विकास तीर्थ यात्रा कर केंद्र की उपलब्धियां गिनाई गई. इस विकास तीर्थ यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी समेत कई अन्य शामिल हुए.

Jamshedpur News
Jamshedpur News

जमशेदपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा-सुशासन के 8 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजयुमो जमशेदपुर महानगर की ओर से शुक्रवार को विकास तीर्थ यात्रा के माध्यम से मोदी सरकार के उपलब्धियों को आमजनों के बीच प्रदर्शित किया गया. जहां कदमा गणेश पूजा मैदान से प्रारंभ हुई यात्रा एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में पहुंचकर समाप्त हुई. इस यात्रा में भाजयुमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित विकास तीर्थ यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी समेत भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव मुख्य रूप से शामिल हुए. यात्रा में खुली जीप पर पूर्व सीएम रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी समेत अन्य नेता सवार थे. उनके पीछे हजारों की संख्या में बाइक पर सवार युवा कार्यकर्ता गगनभेदी नारों के संग मोदी सरकार के प्रति अपना समर्थन प्रकट कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें:मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कांग्रेस का वार, पत्रिका से बताएगी '08 साल..08 छल, भाजपा सरकार विफल'

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने क्या कहा:इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के आठ साल जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाले रहे हैं. इन आठ वर्षों में मोदी सरकार का सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का संकल्प दिखाई दिया है. उन्होंने कहा कि इन आठ सालों में सरकार ने जन उत्थान के लिए दर्जनों योजनाओं को लागू किया है. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को परिलक्षित करते हुए मोदी सरकार ने देश की स्वास्थ्य सेवा ढांचे में सबसे बड़ा परिवर्तन लाया. उन्होंने कहा कोविड महामारी के दौरान जब देश में इसके उपचार और जांच तक की सुविधा नहीं थी, तब केंद्र की मोदी सरकार के मार्गदर्शन में भारत ने कोरोना की वैक्सीन बनाई और भारतवासियों को सुरक्षित किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी विकास और सुशासन की यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी.

सांसद ने क्या कहा:सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पिछले आठ वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है. तबसे मोदी सरकार ने सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य करते हुए विकास की किरण गांव, गरीब परिवार, महिलाओं, मजदूरों और किसानों के घर तक पहुंचाते हुए अंत्योदय का सपना साकार किया है.

अन्य नेताओं ने भी गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां: इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने केंद्र सरकार के आठ वर्षों के कार्यों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बन रहा है. उन्होंने कहा कि शायद ही कोई घर ऐसा हो जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कोई योजना का लाभ ना पहुंचा हो. आज हर घर मे मोदी सरकार की किसी ना किसी योजना का लाभार्थी रहता है. प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हुई है. हमारी सेनाएं सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और गलवान मुद्दे पर कार्रवाई के माध्यम से पाकिस्तान और चीन को माकूल जवाब दे रही है. प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की लहर देश भर में दौड़ रही है. कश्मीर से धारा 370 हटाकर सशक्त नेतृत्व का परिचय दिया गया है. एक दौर था जब देश बुनियादी हालातों से लड़ता था, लेकिन मोदी सरकार के शासन में वर्ष 2014 से आज तक सभी वर्गों के उत्थान के लिए सुशासन की विकास यात्रा निरंतर चल रही है, जिससे देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है. भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने भी मोदी सरकार के कार्यों की चर्चा करते हुए इसे ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details