जमशेदपुरः रविवार की शाम मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पहुंचे. जहां सोनारी एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी अनूप बिरथरे के अलावा कई प्रशासनिक अधिकारियों ने भी गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
सोनारी एयरपोर्ट पर काफी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता और माला पहनाकर मुख्यमंत्री का अभिनदंन किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ये जीत जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 5 सालों से जनता की सेवा कर रहें है. इसी सेवा का परिणाम है कि जनता ने भारी मतों से फिर से एक बार मोदी को चुना है.