झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाईकर्मियों को खिलाया खाना, कहा- Thank you - जमशेदपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाईकर्मियों को खिलाया खाना

पूरा देश इस समय कोरोना वायरस से लड़ रहा है. चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, सरकारी कर्मचारी और स्वयंसेवक इस संकट के दौर में लगातार सेवा करने में 24 घंटे लगे हुए हैं.

bjp workers gave food to scavengers in jamshedpur  ­­
जमशेदपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाईकर्मियों को खिलाया खाना

By

Published : Mar 27, 2020, 6:16 PM IST

जमशेदपुर: इस संक्रमण को रोकने में अहम भूमिका निभाने वाले सफाईकर्मी स्वच्छता को बनाए रखने में पूरे देश में राष्ट्ररक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं. इसी को देखते हुए शुक्रवार को जमशेदपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी धूप के बीच साफ-सफाई में लगे स्वच्छताकर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए इन्हें कर्मयोद्धा बताया. साथ ही भोजन और पानी पिलाकर इनके प्रति आभार प्रकट किया.

देखें पूरी खबर

वहीं, दिन-रात सफाई में लगे सफाईकर्मियों के चेहरों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के सेवा भाव के प्रति खुशी देखी गई. सफाईकर्मियों ने कहा कि हमने कभी इस खतरनाक बीमारी के विषय में सुना तक नहीं था, लेकिन पूरी शिद्दत के साथ हम इसे मिटाने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details