झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी जनता के सुझावों को अपनी पार्टी के घोषणा-पत्र में करेगी शामिल: बीडी राम

बीजेपी सभी क्षेत्रों के विकास के लिए अलग-अलग नीति तैयार कर रही है. इसी के तहत पार्टी ने चुनावी घोषणा-पत्र तैयार करने के लिए आम जनता से सुझाव लेने की योजना बनाई है. जनता का सुझाव लेने के लिए बीजेपी सभी मंडलों में सुझाव पेटी भेजेगी. इसी के आधार पर मेनिफेस्टो तैयार किया जाएगा.

सुझाव पेटी दिखाते सांसद बीडी राम

By

Published : Oct 21, 2019, 10:13 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 10:44 PM IST

चाईबासा: राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कुछ अलग करने के मूड में है. इसे लेकर बीजेपी ने सुझाव पेटी के जरिए जनता से सुझाव लेकर अपना मेनिफेस्टो तैयार करेगी. इसे लेकर बीजेपी के मेनिफेस्टो संयोजक सह लोकसभा सांसद बीडी राम ने चाईबासा में एक प्रेस वार्ता आयोजित की.

सासद बीडी राम का बयान

आम जनता से सुझाव लेने की योजना
इस दौरान सांसद बीडी राम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी क्षेत्रों के विकास के लिए अलग-अलग नीति तैयार कर रही है. इसी के तहत पार्टी ने चुनावी घोषणा-पत्र तैयार करने के लिए आम जनता से सुझाव लेने की योजना बनाई है. जनता का सुझाव लेने के लिए सभी मंडलों में सुझाव पेटी भेजे जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी सभी मंडल अध्यक्षों को दी जाएगी और उनके द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर सुझाव पेटी रखकर जनता से उनके सुझाव लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-राज्य भर में 2 बजे तक बंद रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सड़क पर उतरकर व्यवसायियों ने जताया विरोध

मिस्ड कॉल देकर अपने सुझाव को करवा सकते हैं रिकॉर्ड
सांसद ने कहा कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के सुझावों की समीक्षा कर उनके सुझावों को चुनाव में पार्टी अपने घोषणा-पत्र में शामिल करेगी. भाजपा की इस सुझाव पेटी और पर्चा जनता के लिए सार्वजनिक स्थलों पर रखी जाएगी. पर्ची में लोग अपना सुझाव लिखकर सुझाव पेटी में डाल देंगे. जनता सुझाव पर्ची के पीछे लिखे गए हेल्पलाइन नंबर पर भी मिस्ड कॉल देकर अपने सुझाव को रिकॉर्ड करवा सकती है.

ये भी पढ़ें-इजराइल से लौटा 24 किसानों का दल, सीखे कम पानी में उन्नत खेती करने के गुर

सुझाव पेटी के माध्यम से जनता का लिया जाएगा मंतव्य
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद यह सुझाव पेटी प्रदेश कार्यालय को भेज दिया जाएगा, जहां पार्टी अपना घोषणा-पत्र तैयार करेगी. इस मौके पर भाजपा के अयोध्या नाथ मिश्र ने कहा कि जिले में सुझाव पेटी के माध्यम से जनता से उनके मंतव्य लेने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. जनता के मंतव्य से ही पार्टी की घोषणा-पत्र तैयार की जाएगी.

Last Updated : Oct 21, 2019, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details