झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में भाजपा मनाएगी सेवा दिवस, सभी मंडलों में कार्यकर्ता करेंगे काम - मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे

केंद्र की मोदी सरकार के सात साल पूरे हो रहे हैं. मोदी सरकार का मौजूदा कार्यकाल 30 मई रविवार को दो साल भी पूरा हो रहा है. इसको लेकर जमशेदपुर में भाजपा सेवा दिवस मनाएगी. इसमें सभी मंडलों में कार्यकर्ता काम अपनी सेवा देंगे.

BJP will celebrate Seva Diwas in Jamshedpur
जमशेदपुर में भाजपा

By

Published : May 30, 2021, 2:02 AM IST

जमशेदपुरः केंद्र में मोदी सरकार के सात वर्ष व मौजूदा कार्यकाल के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने की खुशी को भाजपा जमशेदपुर महानगर 'सेवा दिवस' के रूप में मनाएगी. रविवार को सेवा दिवस अभियान के तहत महानगर अंतर्गत सभी 28 मंडलों के दस-दस बस्तियों में कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर ना सिर्फ उन्हें कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करेंगे, बल्कि उन्हें राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर, फल, साबुन एवं भोजन पैकेट वितरित करेंगे.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन के उल्लंघन में सोनारी के दो दुकानों को किया गया सील, संचालक के खिलाफ प्राथमिकी

इसको लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष गूंजन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार उपलब्धियों से भरे सात वर्ष पूर्ण कर रही है. सेवा ही संगठन अभियान को बल देते हुए जमशेदपुर महानगर सभी मंडलों में सेवा दिवस को बहुत ही विनम्रता और समर्पणपूर्वक मनाएगी. इस दिन मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता दस बस्तियों में लोगों के बीच सेवा कार्य व जागरूकता अभियान चलाएंगे.

अभियान की सफलता के लिए 10 बस्तियों को चयनित कर सभी मंडलों में प्रभारी की नियुक्ति की गई है. इसके अतिरिक्त, महानगर के सभी सात मोर्चा द्वारा जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का अयोजन सुनिश्चित किया गया है. महा रक्तदान शिविर का शुभारंभ युवा मोर्चा के द्वारा किया जाएगा. इसके पश्चात ओबीसी मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, किसान मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा प्रतिदिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा

गुंजन यादव ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का सफलतापूर्वक दूसरा वर्ष पूरा हो रहा है. दूसरे कार्यकाल का अधिकांश समय कोरोना महामारी की भेंट चढ़ने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में केंद्र सरकार ने निरंतर जनकल्याण एवं जन सेवा का कार्य किया है.

रविवार को युवा मोर्चा का रक्तदान शिविर

सेवा ही संगठन अभियान-2 के तहत सेवा दिवस के दिन भाजयुमो जमशेदपुर महानगर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को बिस्टुपुर स्थित ब्लड बैंक में किया गया है. भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि युवा रक्तदाताओं की सूची तैयार कर ली गयी है. कोरोना के इस संकटकाल में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जरुरतमंदों की सेवा में सदैव तत्पर हैं. उन्होंने शहर के युवाओं से रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में शामिल होने का आह्वान किया है. भाजयुमो ने रक्तदान शिविर को लेकर पोस्टर जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details