जमशेदपुर:गुजरात के अहमदाबाद में समस्त मोदी समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश के गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. झारखंड से बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री ऱघुवर दास इसमें शामिल हुए. इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि ओबीसी समाज का राष्ट्र के विकास में विशेष योगदान रहा है. भामाशाह से लेकर आज तक कई महापुरुषों ने निस्वार्थ भाव से राष्ट्र सेवा की है.
ये भी पढ़ें:रघुवर वार: जब जब हेमंत सोरेन, कांग्रेस और राजद की सरकार बनी है तब तब झारखंड हुआ शर्मसार
रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज को प्रतिनिधित्व देते हुए महिला को राष्ट्रपति बनाकर महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता का संदेश दुनिया को दिया. हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म भारत में हुआ और हमें मोदी जी जैसे सशक्त नेतृत्व में समाज और राजनीति के क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ. आज उनके कारण पूरे देश दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. भारत और भारतीयों का मान-सम्मान बढ़ा है. गुजरात की धरा ने कई महापुरुषों को जन्म दिया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पहचान विश्व में शांतिदूत की है. लौह पुरुष सरदार पटेल दृढ़ संकल्प शक्ति के प्रतीक हैं. नरेंद मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं.
गौरतलब है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य सरकार पर लगातार हमलावर होते रहे हैं. रघुवर दास ने वर्तमान हेमंत सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा है. कहा कि हेमंत सोरेन जिन बातों को लेकर सत्ता में आए थे, उसे पूरा नहीं किया. इससे राज्य की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. कहा कि राज्य के युवा सड़क पर आ गए हैं.