जमशेदपुरः शहर में भाजपा जमशेदपुर महानगर के मंडल कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला रविवार को पांच मंडलों में प्रारंभ हुआ, जिनमें सीताराम डेरा, टेल्को, जुगसलाई, उलीडीह और बारीडीह मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, प्रशिक्षण शिविर के जिला प्रभारी पूर्व विधायक जीतू चरण राम, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह, महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत मिथिलेश सिंह यादव ने द्वीप प्रज्वलित कर और पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया.
प्रशिक्षण कार्यशाला में राजनीति में बदलाव, जवाबदेही के अलावा कई गहन मुद्दों पर चर्चा की गई. वहीं कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प कराया गया. इस दौरान सांसद विद्युत महतो ने भाजपा की नीति, सिद्धांत और विचारधारा से अवगत कराते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को दायित्वों के निर्माण के प्रति दढ़ संकल्पित होने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें-बोकारो के 'अमृत' योजना से बने पार्क में बह रहा विष, जाने से कतराते हैं लोग