झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः वैक्सीन सेंटर में हंगामे पर भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना, कहा-कार्यकर्ताओं पर लगाएं अंकुश - BJP protests the uproar in the vaccine center

जमशेदपुर में वैक्सीन सेंटर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी द्वारा हंगामा किये जाने को भाजपा ने शर्मनाक बताया है. भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि यह कार्य सत्ता के दुरुपयोग को सिद्ध कर रहा है.

भाजपा
भाजपा

By

Published : May 15, 2021, 7:20 AM IST

जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर में कोरोना की बढ़ती संख्या चिंताजनक है. लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सेवा दे रहे स्वास्थ्यकर्मी के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बेलगाम कार्यकर्ता द्वारा की गई अभद्रता की भाजपा ने कड़ी निंदा की है. भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कदमा न्यू फार्म एरिया के वैक्सीन सेंटर पर पिछले दिनों स्वास्थ्य व आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी द्वारा हंगामा किये जाने को शर्मनाक बताया.

यह भी पढ़ेंः18+ वैक्सीनेशन को लेकर जमशेदपुर में अधूरी तैयारियां, भाजपा ने लगाया उपेक्षा का आरोप

उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश जब कोरोना के विरुद्ध जंग में फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ कंधे से कंधे मिलाकर उनका सहयोग कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सत्ता के नशे में चूर स्वास्थ्य मंत्री के बेलगाम कार्यकर्ता द्वारा डरा धमकाकर 45 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लिए लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन को लगवाना शर्म का विषय है.

स्वास्थ्यकर्मियों की कमी से जूझ रहा स्वास्थ्य महकमा ऐसे कृत्यों से मानसिक तनाव में है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के संरक्षित कार्यकर्ता की ऐसी हरकत अति निंदनीय है. भाजपा इस कृत्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है.

भाजपा महानगर प्रवक्ता प्रेम झा ने कहा कि कोरोना संकटकाल में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय प्रभारी द्वारा किया गया कृत्य दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. इस विषम परिस्थिति में सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मचारी बिना वेतन मरीजों की दिन-रात सेवा कर रहे हैं.

ऐसे में वैक्सीन सेंटर पर मंत्री के करीबी द्वारा सरकारी निर्देशों को दरकिनार कर स्वास्थ्य कर्मचारी एवं मजिस्ट्रेट के साथ किया गया कृत्य सत्ता के दुरूपयोग को सिद्ध करता है. प्रेम झा ने मंत्री बन्ना गुप्ता से अपने बेलगाम कार्यकर्ताओं पर अंकुश लगाने की मांग की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details