झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP प्रदेश प्रवक्ता ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- ITI की परीक्षाएं आयोजित करने से भाग रही सरकार

आईटीआई की परीक्षा से वंचित लगभग एक लाख विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार आईटीआई की परीक्षाएं आयोजित करने से भाग रही है. हेमंत सरकार श्रम विभाग की निष्क्रियता पर संज्ञान लेकर अविलंब आईटीआई छात्रों के हितों में निर्णय ले.

bjp state spokesperson kunal sarangi targeted state government in jamshedpur
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी

By

Published : Feb 9, 2021, 8:26 PM IST

जमशेदपुरःभारतीय जनता पार्टी ने आईटीआई की परीक्षा से वंचित लगभग एक लाख विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता करते हुए झारखंड सरकार के श्रम विभाग की कार्यसंस्कृति पर सवाल खड़े किए हैं. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता से मिलकर कई आईटीआई छात्रों ने अपनी समस्याओं से संबंधित विषयों को रखते हुए हस्तक्षेप का आग्रह किया था. युवा हितों की चिंता करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने मंगलवार को बीते एक वर्ष से लंबित आईटीआई परीक्षा के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरा.

मीडिया से बात करते भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी

आईटीआई परीक्षाओं को टालती झारखंड सरकार
राज्य में कुल 324 आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं, इनमें से 264 एनसीवीटी की ओर से मान्यता प्राप्त हैं. अनुमानित आंकड़े के अनुसार लगभग एक लाख विद्यार्थियों का भविष्य संकट में है. कोरोना महामारी की वजह से झारखंड सरकार लगातार आईटीआई परीक्षाओं को टालती रही है. ऐसे में अब इन विद्यार्थियों के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो चुका है. वर्तमान सापेक्ष्य में उन्हें न तो नौकरी मिलेगी और न ही डिप्लोमा में नामांकन मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के इस निर्णय की आलोचना करते हुए अविलंब छात्र हितों में निर्णय लेने की झारखंड सरकार से मांग की है.

इसे भी पढ़ें-ITI छात्रों का विरोध प्रदर्शन, परीक्षा कराने की मांग

आईटीआई छात्रों के हित में निर्णय लें सरकार
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने राज्य सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक साल में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का दावा करने वाली सरकार की सच्चाई सबके सामने है. सरकार आईटीआई की परीक्षाएं आयोजित करने से भाग रही है. कहा कि राज्यभर के कॉलेजों में पीजी, स्नातक, डिप्लोमा, बीएड, एएनएम की परीक्षाएं आयोजित हो चुकी हैं. दसवीं से लेकर पीजी तक कि पढ़ाई सामान्य रूप से प्रारंभ की जा चुकी है. परिवहन व्यवस्था और हाट बाजार भी सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं. ऐसे में आईटीआई छात्रों के साथ झारखंड सरकार का विभेदपूर्ण रवैया समझ से परे है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार के श्रम विभाग की निष्क्रियता पर संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अविलंब आईटीआई छात्रों के हितों में निर्णय लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details