झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः BJP प्रदेश मंत्री ने ली भाजपा महानगर की बैठक, कार्यक्रमों की तैयारियों का लिया जायजा - जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव

जमशेदपुर में भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई. भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू ने एकदिवीय प्रवास के तहत तय किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया.

meeting of bjp metropolis in jamshedpur
भाजपा महानगर की बैठक

By

Published : Dec 5, 2020, 10:31 AM IST

जमशेदपुरः भाजपा जमशेदपुर महानगर ने प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के एकदिवसीय जमशेदपुर प्रवास के निमित्त सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की बैठक प्रदेश मंत्री सह जिला प्रभारी सुबोध सिंह 'गुड्डू' ने ली.

भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू ने एकदिवीय प्रवास के तहत तय किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पहली बार जमशेदपुर आगमन हो रहा है. ऐसे में जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की भूमिका बहुत अहम है.

विभिन्न मंडलों की ओर से भव्य स्वागत
महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने तैयारियों पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष 7 दिसंबर को घाटशिला के रास्ते जमशेदपुर आएंगे. जमशेदपुर की सीमा में प्रवेश करते ही मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल तक विभिन्न मंडलों की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा. जिला कार्यसमिति की बैठक सांसद, पूर्व सांसद, विधायक-पूर्व विधायक, जनसंघ काल के नेताओं, जिला महामंत्री और जनप्रतिनिधियों समेत प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बिष्टुपुर तुलसी भवन में सुनिश्चित की गई है.

इसे भी पढ़ें-सीएम हेमंत की अध्यक्षता हुई यूपीए विधायक दल की बैठक, राज्य के विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा

तुलसी भवन में बैठक
महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश तुलसी भवन में बैठक के पश्चात बारीडीह स्थित संघ कार्यालय जाएंगे. इसके अतिरिक्त बर्मा माइंस क्षेत्र में स्थानीय समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. वहीं एकदिवसीय प्रवास में रात्रि विश्राम हाता में करेंगे. महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने सभी जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों को विशेष दायित्व देते हुए कार्यक्रम सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक के दौरान मंच संचालन महामंत्री राकेश सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अनिल मोदी ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details