जमशेदपुरः चाईबासा नरसंहार की आग अब लौहनगरी भी पहुंच चुकी है. भारतीय जनता पार्टी के एसटी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त को सौंपा है. जिसमें आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है.
BJP एसटी मोर्चा ने चाईबासा नरसंहार के दोषियों को गिरफ्तारी करने की मांग की, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - BJP एसटी मोर्चा ने चाईबासा नरसंहार पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
चाईबासा में सात आदिवासियों की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के एसटी मोर्चा ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. इसके माध्यम से मांग की गई है कि आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार की जाए.
दोषियों को पकड़ने की मांग
वहीं, मोर्चा महामंत्री वरुण रंजन ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम के बुरूगुलीकेला गांव में असमाजिक तत्वों ने 7 निर्दोष आदिवासियों की नृशंस हत्या कर पूरे प्रदेश में अराजकता के माहौल में झोकने का प्रयास किया गया है. गठबंधन की सरकार अपनें आपको आदिवासियों और मूलवासी की हितैषी सरकार बताती है. इस सरकार के गठन के 25वें दिन ही सात आदिवासियों का नरसंहार होता हैं. उन्होंने कहा कि यह वाक्यांश पूरे प्रदेश की चरमराई विधि व्यवस्था और संगठनों के बढे हुए मनोबल को दर्शाता है. राज्य बनने के बाद आदिवासियों का ऐसा जघन्य नरसंहार कभी नही हुआ. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा मांग करती है कि राज्य सरकार अविलंब इस नरसंहार में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर पूरे प्रदेश में ऐसे अराजक तत्व और संगठनों पर लगाम लगाने का कार्य करें.