जमशेदपुर: साकची स्थित बीजेपी पार्टी कार्यालय से बीजेपी महिला मोर्चा ने कमल कलश यात्रा निकाली. जिसे झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया. कमल कलश यात्रा में भारी संख्या में पार्टी की महिला कार्यकर्ता शामिल रही.
यात्रा में सबसे आगे महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अपने हाथ मे कलश लेकर चल रही थी. जिसमे कमल फूल रखा गया था. कमल कलश यात्रा में शामिल महिलाएं पार्टी का नारा लगाते चल रही थी. यात्रा साकची मुख्य सड़क से होते हुए पूरे इलाका के भ्रमण के बाद वापस लौटा.
ये भी देखें- साइबर क्राइम इश्यूज एंड चैलेंजेस विषय पर कार्यशाला का आयोजन, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने की शिरकत
झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने बताया कि कलश महिला शक्ति का प्रतीक है. यह यात्रा इस बात का संकेत है कि आने वाले चुनाव में पार्टी का 65 पार का नारा में महिलाएं आगे है.
वहीं, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नीरू सिंह ने कहा कि कमल यानी लक्ष्मी जी का आगमन हो रहा है. महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है कि फिर से डबल इंजन की सरकार बनाने में मदद करे. महिलाओं के लिए जो काम अधूरा रह गया है वो आगे पूरा होगा.