जमशेदपुर: शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के स्वागत में निकाली गई जुलूस का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने जिला प्रशासन से इस मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की है.
स्वास्थ्य मंत्री के पदभार संभालने के बाद पहली बार रविवार को बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पहुंचे थे. जिसको लेकर उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के स्वागत में जुलूस निकाला था. जुलूस के दौरान शहर में यातायात बाधित हो गया था. इस दौरान कई एंबुलेंस भी फंस गए थे. साथ ही जमशेदपुर में धारा 144 लागू था. ऐसे में मंत्री के स्वागत में जुलूस निकाले जाने का मामला राजनीतिक गलियारे में तूल पकड़ते जा रहा है. बीजेपी ने इस प्रकरण में जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया है.