झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के स्वागत रैली पर BJP ने उठाए सवाल, DC से की कार्रवाई की मांग - मंत्री के स्वागत में जुलूस निकाले जाने का मामला

जमशेदपुर में धारा 144 लागू होने के बावजूद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के स्वागत रैली निकाले जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर बीजेपी ने जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया है. साथ ही पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को इस पर कार्रवाई करने की मांग की है.

BJP raises questions on welcome rally of Minister Banna Gupta in jamshedpur
बन्ना गुप्ता

By

Published : Feb 3, 2020, 9:53 PM IST

जमशेदपुर: शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के स्वागत में निकाली गई जुलूस का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने जिला प्रशासन से इस मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की है.

देखें पूरी खबर

स्वास्थ्य मंत्री के पदभार संभालने के बाद पहली बार रविवार को बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पहुंचे थे. जिसको लेकर उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के स्वागत में जुलूस निकाला था. जुलूस के दौरान शहर में यातायात बाधित हो गया था. इस दौरान कई एंबुलेंस भी फंस गए थे. साथ ही जमशेदपुर में धारा 144 लागू था. ऐसे में मंत्री के स्वागत में जुलूस निकाले जाने का मामला राजनीतिक गलियारे में तूल पकड़ते जा रहा है. बीजेपी ने इस प्रकरण में जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया है.

इसे भी पढ़ें- अक्षय पात्र योजना आने लगी धरातल पर, एक साथ 1 लाख बच्चे को परोसा जाएगा खाना

इस मामले को लेकर पूर्वी सिंहभूम के बीजेपी जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि अगर धारा 144 लागू होने पर बीजेपी कोई कार्यक्रम करती तो प्रशासन तुरंत कार्रवाई शुरु कर देती, लेकिन सत्ता पक्ष के नेताओं पर जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया जाना, प्रशासन के दोहरे चरित्र को दर्शाता है. वहीं, ऑल इंडिया मैन्यूरिटी सोशल वेलफेयर फंड नामक सामाजिक संस्था ने भी उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को ज्ञापन देकर मंत्री बन्ना गुप्ता पर धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details