जमशेदपुर:पिछले साल एक दिसंबर से झारखंड में शुरू हुई धान खरीदी में अब तक 95,730 किसानों ने पैक्स के माध्यम से 57,33,102 क्विंटल धान बेचा लेकिन ज्यादातर किसानों को 50% राशि भी नहीं मिली है. इसको लेकर झारखंड के भाजपा नेताओं ने मंगलवार को अपने घर में एकदिवसीय धरना दिया.
यह भी पढ़ें:धान खरीदी की बकाया राशि को लेकर आमने सामने पक्ष-विपक्ष, कांग्रेस बोली- संकट के समय ना करें राजनीति
किसानों की बकाया राशि जल्द भुगतान करने की मांग
जमशेदपुर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार समेत अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. रघुवर दास ने कहा कि किसानों की धान खरीद के भुगतान के लिए राज्य सरकार की तरफ से की जा रही अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया. भाजपा सरकार ने किसानों के लिए अलग से ऐतिहासिक बजट बनाने का सिलसिला शुरू किया था. लेकिन हेमंत सरकार ने पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे कृषि आशीर्वाद जैसी योजनाओं को बंद कर किसानों का हक मारा है. हेमंत सरकार का यह रवैया किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. सरकार प्रदेश के किसानों से क्रय किये गए धान के मूल्य का भुगतान जल्द करे.