जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में नाबालिग लड़की से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में जमशेदपुर महानगर के बीजेपी अध्यक्ष गुंजन यादव ने पीड़िता के परिजनों और वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिल वणन से मुलाकात की. गुंजन यादव ने एसएसपी से मिलकर इस मामले में स्पीडी ट्रायल कराने और फास्टट्रेक कोर्ट में ले जाने की मांग की, साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने, प्रकरण की शीघ्र जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
गुंजन यादव ने घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि इस विभत्स घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि टेल्को थीम पार्क में निरंतर हो रही ऐसी घटनाओं से लौहनगरी शर्मसार हो रही है. उन्होंने टेल्को के थीम पार्क में वयाप्त असुरक्षा और रोशनी की बदइंतजामी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर प्रशासन पार्क में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं कर पा रही है तो पार्क में ताला लगा देना चाहिए.