जमशेदपुरः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सद्बुद्धि के लिए रविवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में सामूहिक हवन का आयोजन किया गया. जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में आयोजित हवन कार्यक्रम में पार्टी के वरीय नेताओं के संग बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. पांच सदस्यीय पुरोहितों की टोली ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि-विधान से हवन और यज्ञ संपन्न कराया. इस दौरान हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली दिशाहीन सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए भाजपाईयों ने देवी देवताओं से प्रार्थना की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की बुद्धि शुद्धि के लिए विशेष हवन का आयोजन किया गया है.
भाजपाईयों ने हेमंत सरकार पर साधा निशानाः इस मौके पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि बड़े-बड़े चुनावी वादों के सहारे सत्ता हासिल करने वाले सीएम हेमंत सोरेन के कार्यकाल में राज्य के लाखों युवा, महिला, किसान, बुजुर्ग, आदिवासी, दलित, पारा शिक्षक, पंचायत स्वयंसेवक, व्यापारी, मेडिकल स्टाफ, सहायक पुलिकर्मी सभी आंदोलनरत हैं. जब राज्य की जनता सड़क पर उतरकर उनके वादों के अनुरूप अपना हक और अधिकार मांगती है तो निरकुंश हेमंत सरकार दमनकारी नीति के तहत उनपर लाठियां बरसाकर और झूठे मुकदमे के बल पर उनकी जनभावनाओं को कुचलने का प्रयास करती है.
राज्य सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए की प्रार्थनाःभाजपा नेता गुंजन यादव ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन सत्ता के नशे में अपने विरोध में उठी हर आवाज को कुचलने का कार्य कर रहे हैं. भाजपा ने राज्य सरकार की सद्बुद्धि और तानाशाह सरकार की सोई हुई मानवीय संवेदनाओं को जागृत करने के लिए सामूहिक यज्ञ हवन किया है. जिससे कि वे अपने कार्यकाल के शेष एक साल में जनहित से जुड़े कार्यों पर ध्यान दें.
जनता से किए वादे भूल गए सीएम हेमंत सोरेनःगुंजन यादव ने कहा कि 4 साल से मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की याददाश्त थोड़ी कमजोर हो गई है. अब उनके वादों के अनरूप जनता आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में जोरदार तरीके से विदाई देगी, ताकि वे राजनीति से संन्यास लेने को पूरी तरह से स्वतंत्र हो सकें. हवन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, देवेंद्र सिंह, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, नीरज सिंह, राकेश राय आदि उपस्थित थे.