जमशेदपुर: छठ महापर्व पर झारखंड सरकार के ओर से जारी गाइडलाइंस का विरोध तेज हो गया है. राज्य के मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सरकार के दिशा निर्देशों को लोकआस्था पर कुठाराघात बताया. प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने छठ महापर्व को लेकर झारखंड सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस को तुगलकी फरमान बताया है.
कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि झारखंड सरकार एक धर्म विशेष के आस्था का जानबूझकर उपेक्षा कर रही है, हमेशा हिंदुओं के बड़े त्येहारों पर अंतिम समय में गाइडलाइंस जारी होता है, जिससे असमंजस बनी रहती है. उन्होंने नदी, तालाबों में सार्वजनिक छठ पूजा करने पर पाबंदी को अविवेकपूर्ण और लोकआस्था पर कुठाराघात बताया. उन्होंने कहा कि बिहार समेत अन्य प्रदेशों में तालाबों में छठ व्रत करने की छूट है, लेकिन झारखंड सरकार ने सख्ती से पाबंदी लागू कर के लोकआस्था का अपमान किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से छठ महापर्व को लेकर जारी गाइडलाइंस पर पुनर्विचार कर छूट देने का आग्रह किया है.