झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए संसद भवन के लिए झारखंड बीजेपी के नेताओं ने प्रधानमंत्री का जताया आभार, कहा- आने वाली पीढ़ी करेगी गर्व - नए संसद भवन का लोकार्पण

नए संसद भवन के उद्घाटन पर झारखंड के बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि नया संसद भवन देश की गौरवशाली सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है.

Jharkhand BJP Politics
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास

By

Published : May 29, 2023, 7:38 AM IST

जमशेदपुर: नए संसद भवन के लोकार्पण पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय संस्कृति और वास्तुकला से सुसज्जित लोकतंत्र का मंदिर देश को देने के लिए झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से बहुत बधाई और जोहार. कहा कि आने वाली पीढ़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निश्चित रूप से गर्व करेगी. विनायक दामोदर वीर सावरकर की जयंती पर देश को यह भेंट मिली है. सावरकर को यह सच्ची श्रद्धांजलि है. झारखंड के राम मुर्मू को परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए पीएम मोदी के हाथों सम्मान मिलने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें:रघुवर वार: जब जब हेमंत सोरेन, कांग्रेस और राजद की सरकार बनी है तब तब झारखंड हुआ शर्मसार

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नया संसद भवन भारत की गौरवशाली परंपरा को साथ रखकर वैश्विक चुनौती का सामना किस प्रकार करेगा उसकी एक झलक है. कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि नया संसद भवन भारतीय संस्कृति, क्षेत्रीय कला, शिल्प और वास्तुकला की विविधता की समृद्धि का प्रतीक है. कहा कि 21वीं सदी का नया भारत बुलंद हौसले से भरा हुआ है और गुलामी की सोच को पीछे छोड़ तेज गति से आगे बढ़ रहा है.

भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने भी नए संसद भवन को एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देशवासियों को बधाई दी. वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता प्रेम झा ने भी नए संसद भवन का लोकार्पण करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया. जमशेदपुर भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लोकार्पित किये गए नए संसद भवन के लिए देश की जनता को बधाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details