जमशेदपुरः बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पार्टी के सांगठनिक कार्यक्रम के तहत रविवार दोपहर जमशेदपुर पहुंचे. यहां उन्होंने साकची स्थित एक होटल में बीजेपी के जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम, सरायकेला और खरसावां विधानसभा स्तरीय चुनाव संचालन समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने चुनावी माहौल पर फीडबैक लिया और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में नारों से नहीं बल्कि कुशल रणनीति और उनके क्रियांवयन से ही जीत होती है. सांगठनिक दृष्टिकोण से बूथ स्तरीय कमिटियां निर्णायक और महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वाहन करती हैं. इसके साथ ही उन्होंने सी श्रेणी के बूथों (कमजोर बूथ) से पचास फीसदी वोट बीजेपी के पक्ष में प्राप्त करने की कार्य योजना के साथ कार्यकर्ता सघन प्रचार अभियान चलाने को कहा. पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, भवन प्रभारी से लेकर लाभार्थी सम्मेलन और चुनाव प्रबंधन पर भी उन्होंने फीडबैक लिया.