झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur Politics: सांसद जयंत सिन्हा ने मोदी सरकार की तारीफ के बांधे पुल, कहा- देश तेजी से बढ़ रहा आगे - BJP MP Jayant Sinha

हाजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा जमशेदपुर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर किया गया था. जिसमें मुख्य रूप से व्यापारी वर्ग के लोग शामिल हुए थे.

Jharkhand News
हाजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा जमशेदपुर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुए

By

Published : Jun 20, 2023, 7:26 AM IST

जमशेदपुर: भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से सोमवार को बिस्टुपुर स्थित होटल अल्कोर में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह से जेपी नड्डा करेंगे चुनावी शंखनाद, जानिए यह लोकसभा सीट क्यों है भाजपा के लिए महत्वपूर्ण

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि व्यापारी वर्ग का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत की अर्थव्यवस्था ने आज ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है. विकसित देशों में भारत आज पांचवें नंबर पर है.

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जन धन योजना, आयुष्मान भारत योजना लाकर देश के अत्यंत निर्धन तबके को एक नई जिंदगी दी है. इतना ही नहीं धारा 370 हटा कर प्रधानमंत्री ने देश की अखंडता को एक नई मजबूती प्रदान किया है. वहीं जमशेदपुर से सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जिस रफ्तार से भारत विकास की गति में आगे बढ़ रहा है, उससे ऐसा लगता है शीघ्र ही भारत विश्व गुरु बन कर उभरेगा.

आज बड़े-बड़े देश भी भारत का सम्मान पूर्वक नाम लेने लगे हैं. मोदी सरकार में व्यापारियों की समस्याओं का संज्ञान लिया गया है. जमशेदपुर में जो समस्याएं रह गई है, उन्हें भी भाजपा की डबल इंजन सरकार में दूर किया जाएगा. धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट निर्माण को लेकर आगामी सत्र में लोकसभा के पटल पर सवाल उठाऊंगा. जिससे कि लौहनगरी जमशेदपुर सहित आसपास के अन्य जिले व पड़ोसी राज्यों के औद्योगिक गतिविधियों को गति मिल सकेगी. सांसद विद्युत वरण महतो ने पर्यटन के क्षेत्र में मोदी सरकार के पूर्वी सिंहभूम जिले में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details