झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर भाजपा महानगर कमेटी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, शास्त्रीनगर हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात

भाजपा महानगर की बैठक में शास्त्रीनगर हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई की निंदा की गई. इस दौरान सभी ने एक सुर में कहा कि मामले में प्रशासन ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर सरकार के इशारे पर निर्दोष लोगों को फंसाया है. इसके विरोध में भाजना का आंदोलन जारी रहेगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-April-2023/jh-eas-01-bjp-mahanqgar-comitee-rc-jh10004_23042023183454_2304f_1682255094_610.jpg
BJP Metropolitan Committee Meeting

By

Published : Apr 23, 2023, 7:32 PM IST

जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर स्थित चैम्बर भवन के प्रेक्षागृह में भाजपा महानगर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हुई. जिसमें शास्त्रीनगर हिंसक झड़प मामले में जिला प्रशासन के द्वारा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित निर्दोष लोगों को जेल भेजे जाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान सभी नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

ये भी पढे़ं-जमशेदपुर शास्त्री नगर हिंसा मामला: जेल में बंद बीजेपी नेताओं से विद्युत वरण महतो ने की मुलाकात, कहा- प्रशासन ने किए झूठे मुकदमे

शास्त्रीनगर घटना जिला प्रशासन की देन हैंः बैठक में कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में दो पक्षों में विवाद के बाद निर्दोष लोगों को जेल भेजे जाने की निंदा की गई. भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि शास्त्रीनगर हिंसक झड़प के मामले में घटना स्थल पर मौजूद नहीं रहने वाले लोगों को भी बिना जांच किए पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर राज्य सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने उनका नाम देकर उन्हें फंसाया और गलत तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उन्होंने कहा कि पार्टी जिला प्रशासन के ऐसे कार्यों का पुरजोर विरोध करेगी.

हस्ताक्षर अभियान का भाजपा करेगी समर्थनःबैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा प्रदेश के निर्देश पर जमशेदपुर के आम हिन्दू जनमानस को समाहित करते हुए गठित सर्वजन हिन्दू समिति के तत्वावधान में जारी हस्ताक्षर अभियान में भाजपा शामिल होगी.

मन की बात कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश जारीः वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' के 100वें संस्करण को सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही और सर्वव्यापी बनाने के लिए जमशेदपुर महानगर के सभी बूथों पर श्रवण सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया.

बूथ सशक्तिकरण अभियान की चर्चाः बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की मेहनत, प्रयास और परिश्रम के बदौलत जमशेदपुर महानगर के सभी बूथों के नव निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है और पूर्णरूपेण गठित कमेटी की सूची को सत्यापन के लिए 25 अप्रैल को प्रदेश कार्यालय को जमा किया जाएगा. बैठक में जिला पदाधिकारी, मोर्चा के जिलाध्यक् और विभिन्न मंडल के अध्यक्ष उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details