झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः अनुशासनहीनता पर भाजपा सख्त, बैठक में महानगर प्रभारी बोले- बर्दाश्त नहीं पार्टी विरोधी गतिविधि - bjp metropolitin city incharge subodh singh

भाजपा के महानगर प्रभारी सुबोध सिंह उर्फ गुड्डू ने मंगलवार को भाजपा जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की बैठक ली. इस दौरान महानगर प्रभारी ने पार्टी विरोधी गतिविधि से बचने की हिदायत दी.

जमशेदपुर भाजपा डिजिटल कार्यालय
jamshedpur bjp digital office

By

Published : Oct 14, 2020, 5:02 PM IST

जमशेदपुरःभारतीय जनता पार्टी के महानगर प्रभारी सुबोध सिंह उर्फ गुड्डू ने भाजपा जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की बैठक ली. सुबोध सिंह ने मंगलवार को भालुबासा स्थित आशीष किशोर संघ में महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी.

इस दौरान उन्होंने कहा है कि पार्टी भविष्य की किसी भी चुनौती से निपटने में सक्षम है. उन्होंने आमजनों के बीच केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की अपील की. इस दौरान कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार लोगों की भावनाओं के विपरीत कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें-चाईबासा में डायन बिसाही का आरोप लगाकर 8 की हत्या की खबर से फैली सनसनी, पुलिस ने घटना से किया इंकार

सरकार पर योजनाओं को बंद करने का आरोप

सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार के 10 महीने के कार्यकाल में प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. कोई ऐसा दिन नहीं है जहां प्रदेश में कोई बड़ी आपराधिक वारदात न हो. हेमंत सरकार पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यों को अपना बताकर अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से महिला सशक्तीकरण की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया. उन्होंने किसानों के लिए पूर्व की भाजपा सरकार के दौरान शुरू की गई एक रुपये में जमीन निबंधन की योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को बंद करने का भी आरोप लगाया.

नेताओं को बदनाम करने वालों को तलाश रही पार्टी

सुबोध सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि पार्टी विरोधी कोई भी बात सोशल मीडिया में न करें. कहा कि संगठन में किसी से नाराजगी है तो सही प्लेटफार्म पर अपनी बात रखें, समस्या का समाधान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसे लोगों को भी अब चिन्हित कर रही है जो सोशल मीडिया के माध्यम से अपने नेताओं को बदनाम करने की साजिश रचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details