झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय के बाहर बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन, सुस्त कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी - Jharkhand latest news

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय के बाहर बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन हुआ है. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जेएनएसी के कार्यों से लौहनगरी की जनता में भारी असंतोष है. सभी मोर्चे पर विफल हेमंत सरकार अब बस चंद दिनों की मेहमान है.

bjp-leaders-protest-in-notified-area-committee-office-in-jamshedpur
जमशेदपुर

By

Published : Apr 25, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 8:59 PM IST

जमशेदपुर: अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त जनसमस्याओं के समाधान और लगातार हो रही नागरिक सुविधा के अभाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय पर हल्ला बोल दिया. पार्टी नेताओं ने जेएनएसी की सुस्त कार्यप्रणाली एवं भ्रष्ट राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया.

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय के बाहर बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन हुआ है. इस विरोध प्रदर्शन में राज्यसभा सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी और प्रदेश मंत्री सह जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी मुख्यरूप से शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार को सभी मोर्चों पर विफल बताया. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में समस्या विकराल रूप ले चुकी है. सभी मंडल अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में मूलभूत नागरिक सुविधा का घोर अभाव है.

देखें पूरी खबर

दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में देरी के बाद सरकार ने चुनाव में पिछड़ों को उनके अधिकार से वंचित रखने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की खनिज संपदा को अपने परिवार की संपत्ति बनाना चाहते हैं. झामुमो-कांग्रेस और राजद गठबंधन सरकार विकास कार्यों को छोड़कर राज्य को लूटने और लुटाने में लगी हुई है. उन्होंने अवैध खनन पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दिन-रात अवैध खनन कर पूरे पहाड़ को समतल कर दिया जाता है और शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है.

दीपक प्रकाश ने स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य मंत्रालय को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता और यहां के जनप्रतिनिधियों का शहर की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि खुद को आदिवासी के हितैषी सरकार बताने वाली हेमंत सरकार में सबसे अधिक अत्याचार आदिवासी समाज के ऊपर हुआ है. उन्होंने कहा कि यह सरकार अपने कुकृत्य की वजह से अब चंद दिनों की मेहमान रह गयी है.

वहीं सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जमशेदपुर अक्षेस के कार्यशैली से जनता त्रस्त है. बस्तियों में पानी, साफ-सफाई, बिजली की स्थिति भयावह हो गयी है. लोगों को छोटे से काम के लिए महीनों कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि ऐसी कार्यप्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनता की समस्याओं के समाधान की पहल प्राथमिकता के आधार पर त्वरित रूप से की जाए. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने भी क्षेत्र की समस्याओं पर चिंता जताते हुए कहा कि विभाग में काम नहीं हो रहा है. अधिकारी जनता को उनके हाल पर छोड़ दिए हैं. पूरे जिले में अवैध खनन जोरों पर है. ऐसे अवैध कार्यों को सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है.


भाजपा ने कई मुद्दों पर सौंपा मांगपत्र: प्रदेश मंत्री सह प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू, जिलाध्यक्ष गुंजन यादव के संग 11 मंडल के अध्यक्षों ने अपने-अपने मंडल क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार को मांगपत्र सौंपकर शीघ्र निष्पादन की मांग की. इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, संजय तिवारी, प्रशांत पोद्दार, बजरंगी पांडेय, ध्रुव मिश्रा, सुरेश शर्मा, संतोष ठाकुर, बबलू गोप, दीपक झा, हेमंत सिंह, अजय सिंह शामिल रहे.

Last Updated : Apr 25, 2022, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details