जमशेदपुरः भाजपा ने जमशेदपुर महानगर अंतर्गत विभिन्न मंडलों में होने वाले प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां तेज कर दी गयीं हैं. प्रशिक्षण शिविर के आयोजन एवं सफलता के निमित्त गुरुवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में कांके के पूर्व विधायक एवं जिले के प्रशिक्षण प्रभारी जीतू चरण राम, जिला पदाधिकारियों समेत मंडल अध्यक्षों की बैठक जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी जीतू चरण राम ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता आधारित संगठन है, जहां पार्टी ने मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर के कैडर को वैचारिक दृष्टि से निपुण किया है.
कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास, विचारधारा, नीतियों के साथ सरकारों की कार्यप्रणाली और सैद्धांतिक अनुष्ठान की पूरी जानकारी हो, इसके लिए, समय-समय पर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाते हैं. पार्टी का मानना है कि जो नए कार्यकर्ता पार्टी से जुड़े हैं.
उन्हें पार्टी की रीति-नीति और आचार-व्यवहार से परिचित कराना प्रशिक्षण के माध्यम से ही संभव है. आगामी दिनों में होने वाले मंडलवार प्रशिक्षण भी इसी कड़ी में है.
प्रशिक्षण प्राप्त कार्यकर्ता केंद्र सरकार के प्रयासों से हुए सकारत्मक बदलाव एवं राज्य सरकार की विफलताओं को आम जनमानस के बीच ले जाएंगे.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः भाजपा महानगर के कार्यकर्ता होंगे प्रशिक्षित, विभिन्न मंडलों में आयोजत होंगे प्रशिक्षण शिविर
वहीं, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने प्रशिक्षण शिविर पर महानगर की तैयारियों से अवगत कराते हुए कहा कि प्रथम चरण में प्रदेश द्वारा निर्देशित दो तिथि 13, 14 दिसंबर को पांच मंडलों में एवं 17 एवं 18 दिसंबर को अन्य 5 मंडलों में दस विषयों पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जायेंगे.
जिनमें 13 एवं 14 दिसंबर को टेल्को, बारीडीह, सीतारामडेरा, उलीडीह एवं जुगसलाई मंडल शामिल हैं. 17 एवं 18 दिसंबर को मानगो, साकची पश्चिम, बर्मामाइंस, बिरसानगर, परसुडीह मंडल शामिल हैं.
बैठक के दौरान महानगर प्रशिक्षण प्रमुख अभय सिंह, सह प्रमुख मिथिलेश सिंह यादव, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, संजीव सिन्हा, बारी मुर्मू, प्रदीप महतो, सुधांशु ओझा, बबुआ सिंह, अनिल मोदी, राकेश सिंह सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.