झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: भाजपा ने किया वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस, आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में केंद्र सरकार की गिनाई उपलब्धियां

जमशेदपुर जिले में शनिवार को भाजपा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जहां भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में केंद्र सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई. वहीं भाजपा महानगर अध्यक्ष गूंजन यादव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत एमएसएमई के कल्याण के लिए केंद्र सरकार ने 16 योजनाएं भी लागू की है.

jamshedpur news
आत्मनिर्भर भारत

By

Published : Jul 11, 2020, 8:25 PM IST

जमशेदपुर:जिले में शनिवार कोभाजपा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जहां आत्मनिर्भर भारत बनाने के दिशा में केंद्र सरकार की कई उपलब्धियां गिनवाई गई. इसी के तहत भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के विजन 'आत्मनिर्भर भारत' के आह्वान को पूरे देश के युवाओं और प्रत्येक नागरिक का समर्थन मिल रहा है. आज भारत विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है.

झारखंड प्रदेश के नवनियुक्त प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू हुए लॉकडाउन से प्रभावित लोगों, अर्थव्यवस्था, रोजगार, कृषि एवं उद्योगों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करके आत्मनिर्भर भारत के अभ्युदय का सूरज उगाया है. उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प का रोडमैप प्रस्तुत किया. उनके इस प्रयास ने बताया कि आपदा को अवसर में कैसे बदला जा सकता है.


आत्मनिर्भर भारत
शुक्रवार को भालूबासा स्थित किशोर संघ में जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव व मंत्री रीता मिश्रा के संग आयोजित ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि कोरोना महामारी ने महाशक्ति देशों को भी मजबूर कर दिया है. परंतु भारत में पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और रणनीति से स्थिति अन्य देशों के मुकाबले नियंत्रण में रही. आज सभी देश स्वयं तक सीमित हो गए हैं, अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद हैं. ऐसी स्थिति में हमें दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है. आत्मनिर्भर भारत अपने आप में इतना सक्षम है कि वो पूरे विश्व को दिशा दिखा सकता है.

इसे भी पढ़ें-लौहनगरी के 10वीं और 12वीं के छात्र और छात्राओं ने मारी बाजी, राज्य में टॉप कर लहराया परचम

वोकल फॉर लोकल
प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने वोकल फॉर लोकल का जिक्र करते हुए कहा कि जमशेदपुर समेत पूरे देश के युवाओं ने सीमित साधनों में बड़ी खोज की है. हमें देश को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में स्वदेशी उपयोग को बढ़ावा देने की जरूरत है. कहा कि कोरोना-काल में कोरोना दवाई की तरह ही जिन दो अन्य वस्तुओं की सर्वाधिक मांग रही वे हैं मास्क और पीपीई किट. भारत मास्क के मामले में आत्मनिर्भर हो चुका है. अब भारत में बनी हुई पीपीई किट दुनिया भर में भेजी जा रही है. पहले हम मास्क और पीपीई किट के लिए चीन जैसे अन्य देशों पर निर्भर थे, परंतु आत्मनिर्भर भारत के तहत मेड इन इंडिया भी इंटरनेशनल ब्रांड बन गया है.


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
वहीं, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने वर्चुअल सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की तरफ से 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के अलावे 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ने प्रत्येक भारतवासी को बड़ी राहत प्रदान की. कोरोना संकटकाल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किसान सम्मान निधि की अग्रिम किश्त किसानों के खाते में जमा की गई. 80 करोड़ गरीब और प्रवासी मजदूरों को छठ पूजा यानी नवंबर तक मुफ्त राशन, जनधन एकाउंट के महिलाओं को पांच-पांच सौ रुपये तीन किश्तों में, उज्जवला योजना के 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त तीन गैस सिलिंडर, इसके साथ ही दिव्यांग, विधवाओं और बुजुर्ग को एक हजार की आर्थिक सहायता दी.


इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः सदर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की तादाद, प्रशासन सतर्क


आत्मनिर्भर भारत अभियान
भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के घोषणा के डेढ़ महीने में ही मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के विचार को धरातल पर उतारने को काफी आगे बढ़ी है. आत्मनिर्भर भारत के तहत एमएसएमई के कल्याण के लिए 16 योजनाएं लागू की गई है, जिससे अभियान के सकारात्मक प्रभाव धरातल पर दिखने लगे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा तय नियम व सामाजिक दूरी का पालन करें. हम अपनी आदतों में सुधार व संयम से कोरोना पर वीजयी प्राप्त करेंगे. वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन को प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा ने भी संबोधित किया.


ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, महामंत्री अनिल मोदी, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष रमेश नाग, प्रेम झा, अभिमन्यु सिंह चौहान और अन्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details