जमशेदपुर:जिले के ईस्ट प्लांट बस्ती के कचंननगर में स्थित सामुदायिक भवन में लगे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और सासंद विधुत वरण महतो के शिलापट्ट तोड़े जाने के मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. इस मामले को भाजपा ने गंभीरता से लेते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया और उपायुक्त को ज्ञापन सौंप आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.
घटिया राजनीति नहीं होगी बर्दाश्त
भाजपा के महानगर जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार की हरकत जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय के समर्थकों की ओर से की जा रही है. भाजपा ऐसी घटिया राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर के बाद से शहर में असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ गई है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में विकास विरोधी मंसूबों को अंजाम दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-CAA और NRC के समर्थन में विशाल जुलूस, बिना अनुमति रैली पर दर्ज हुआ मुकदमा
आरोपियों पर हो कार्रवाई
कई स्थानों पर पूर्व विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और सांसद विद्युत वरण महतो की ओर से अनुशंसित योजनाओं के शिलापट्ट को तोड़कर क्षतिग्रस्त किया जा रहा है. यही नहीं भाजपा के झंडे और बैनर को भी जलाया जा रहा हैं. जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा, विरोधी तत्वों की ओर से किए जा रहे ऐसे कार्यों की निंदा करती है और इस मामले में डीसी को ज्ञापन सौंपकर मांग करती है कि जिला प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करे. वरना भाजपा ऐसे लोगों पर खुद कार्रवाई करना जानती है.
भाजपा सड़क पर उतर कर करेगी विरोध
महानगर जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर जिला प्रशासन पूरे मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कार्रवाई नहीं करती है, तो भाजपा सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.