जमशेदपुर: बहारागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने पूर्वी सिंहभूम जिले में हाल के दिनों मे ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने सचिव से बात भी की है.
भाजपा के पूर्व विधायक ने राज्य सरकार से की मांग, ओला प्रभावित किसानों को दें मुआवजा
बहारागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने पूर्वी सिंहभूम जिले में हाल के दिनों मे ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण सरकारी कार्यालय बंद है और अब किसान अपनी फरियाद लेकर कहीं नहीं जा सकते हैं. ऐसे में राज्य सरकार उनकी समस्या का समाधान करे.
यह भी पढ़ें:झारखंड में कंपलीट लॉकडाउन, जानिए किसने क्या कहा
पूर्व विधायक ने बताया कि हाल के दिनों में पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी-बारिश से किसानों के फसलों को काफी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि की वजह से फसल बर्बाद हो गई. सरकारी गाइडलाइन के कारण सभी सरकारी कार्यालय बंद है और राज्य सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. अब किसान अपनी फरियाद लेकर कहीं नहीं जा सकते हैं. ऐसे में राज्य सरकार उनकी समस्या को देखते हुए मुआवजा दे. इसके लिए पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर कोविड-19 का गाइडलाइन का पालन करते हुए मुआवजा दिया जाए.