जमशेदपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और संक्रमण के प्रति सभी सावधानी बरत रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते इस साल होली भी फीकी ही नजर आ रही है. होली में सतर्कता, रोकथाम और सावधानी बरतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आहवान के मद्देनजर जमशेदपुर भाजपा ने सामूहिक होली मिलन समारोह नहीं मनाने का निर्णय लिया है.
होली पर कोरोना वायरस का असर, पूर्व सीएम रघुवर दास के आवास भी नहीं होगा होली मिलन समारोह - जमशेदपुर मे कोरोना को लेकर सावधानियां
जमशेदपुर में कोरोना वायरस के कारण लोग होली खेलने से कतरा रहे हैं. इसके मद्देनजर बीजेपी ने सामूहिक होली मिलन समारोह नहीं मनाने का निर्णय लिया है.
होली पर कोरोना वायरस का असर
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग की सहिया को प्रशिक्षण देने के नाम पर राशि की हेराफेरी, कृषि मंत्री ने दिए जांच के आदेश
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के एग्रिको आवास पर प्रतिवर्ष होली के दिन आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह को इस वर्ष स्थगित किया गया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे.