झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा ने हर्षोल्लास के साथ मनाया स्थापना दिवस, पूर्व CM समेत सांसद हुए शामिल - भाजपा का स्थापना दिवस

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपना 41वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर जमशेदपुर में पीएम मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया. मौके पर पूर्व सीएम रघुवर दास मौजूद रहें.

bjp celebrated foundation day in jamshedpur
भाजपा ने हर्षोल्लास के साथ मनाया स्थापना दिवस

By

Published : Apr 6, 2021, 7:53 PM IST

जमशेदपुरः भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपना 41वां स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. स्थापना दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से साकची स्थित बंगाल क्लब में संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया. बंगाल क्लब के सभागार में बड़े एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संबोधन का लाइव प्रसारण देखा गया.

इसे भी पढ़ें-भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर जमशेदपुर में तैयारी पूरी, बड़े LED स्क्रीन पर होगा संबोधन का लाइव प्रसारण



भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल
पीएम मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की. पीएम ने संबोधन में कहा कि भाजपा के 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा कैसे की जा सकती है और कार्यकर्ताओं के दम पर कैसे पार्टी आगे बढ़ती है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि भाजपा ने सदैव ही मूल्यों और जनसरोकार पर आधारित राजनीति की है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने संघर्ष के दिनों में त्याग किया, अपमान सहे, बलिदान दिए, लेकिन कभी पार्टी की विचारधारा और सिद्धांत से समझौता नहीं किया. उनके संघर्ष और समर्पण की बदौलत भाजपा को विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनने का गौरव प्राप्त हुआ है.


मंडलों में मनाया गया स्थापना दिवस
भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सभी 28 मंडलों में स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विभिन्न मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में मंडल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण देखा गया. इस दौरान मंडल के पूर्व अध्यक्षों को उनके योगदान के प्रति आभार जताते हुए सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details