जमशेदपुर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन में शहर के सामाजिक और राजनीतिक संगठनों द्वारा एक ओर जहां जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार की पहल पर जमशेदपुर ब्लड बैंक में हुए पॉजिटिव और एबी पॉजिटिव ब्लड की कमी को दूर करने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान कर मानवता का संदेश दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे को किया गया क्वॉरेंटाइन, निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने का है शक
बुधवार को भाजपा जमशेदपुर के 20 कार्यकर्ताओं ने स्वैक्षिक रक्तदान कर ब्लड बैंक में रक्त समूह की कमी को दूर करने का प्रयास किया. जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण मरीजों के बेहतर उपचार के लिए ब्लड बैंक ने रक्त की कमी के साथ ए पॉजिटिव और एबी पॉजिटिव ब्लड की कमी जाहिर की. कार्यकर्ताओं द्वारा लागातर कई दिनों तक रक्तदान कर हुई कमी को पूरा करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ऐसे नेक मानवीय कार्य में योगदान हेतु सदैव तत्पर रहते हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में लॉकडाउन के दौरान हैं परेशान तो ईटीवी भारत बनेगा आपकी आवाज
उन्होंने भविष्य में भी ब्लड बैंक को सहयोग करने की बात कही. रक्तदान करने वालो में जितेंद्र राय, हेमंत गांगुली, धनेश्वर सिंह, नरेंद्र कुमार, गुरुशरण सिंह, सोनू ठाकुर, किशोर कुमार, संजय कुमार जायसवाल, कमलेश सिंह, शिवजी प्रसाद, रिंकू कुमार, राजू कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.