जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा की कई सीटें हॉट सीट बनी हुई हैं. बीजेपी सरकार में मंत्री रहे सरयू राय जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से जीतकर कैबिनेट तक पहुंचे थे लेकिन पार्टी से बगावत के बाद उन्होंने इस सीट को छोड़ दिया है. सरयू राय के बाद इस सीट से मैदान में बीजेपी ने देवेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने बन्ना गुप्ता को उतारा है. दोनों ही नेताओं के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है हालांकि देवेंद्र सिंह ने गुरूवार को मीडिया से बातचीत करते हुए जीत का दावा किया है.
बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने जीत का किया दावा, कहा- सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी की स्टैंडर्ड पढ़ाई शुरू करवाना ड्रीम प्रोजेक्ट - Devendra Singh
जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर अपनी जीत का दावा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी की स्टैंडर्ड पढ़ाई शुरू करवाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है.
ये भी पढ़ें: सरयू की चुनौती पर क्या बोले सीएम, हेमंत पर हमले का बताया कारण, देखिए पूरा इंटरव्यू
स्कूलों में अंग्रेजी की स्टैंडर्ड पढ़ाई करवाना ड्रीम प्रोजेक्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देवेंद्र सिंह ने कहा कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी की स्टैंडर्ड पढ़ाई शुरू करवाना और आधुनिक सब्जी मंडी बनाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. वहीं अटल क्लीनिक 12 घंटे खुले रहे और उसमें डॉक्टर मौजूद रहे इसे सच कर दिखाना उनकी प्राथमिकता में शामिल किया है. उन्होंने कहा कि वे भले ही पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं लेकिन बीजेपी के पिछले कामों को देखते हुए जनता का सहयोग उन्हें अवश्य मिलेगा.