जमशेदपुर:झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में रिक्तियों पर नियुक्तियों में भारी गड़बड़ी सामने आई है. इसे लेकर भाजपा ने हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला है.
जानबूझकर रिजल्ट हुआ है प्रकाशित
मुख्य विपक्षी दल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जब पूरा देश चुनौतियों से लड़ रहा है. ऐसे समय में रिम्स में नियुक्ति घोटाला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है. झारखंड आंदोलन से उपजी पार्टी झामुमो कभी कांग्रेस और आरजेडी के दबाव से कितनी मजबूर हो चुकी है. इसके ताजा उदाहरण प्रतिदिन सुर्खियों में रहता है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कभी रांची में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार के विधानसभा अध्यक्ष चुनाव को प्रभावित करते मामला उजागर हो जाता है, तो कभी झारखंड में कांग्रेस कोटे से स्वास्थ्य मामलों के मंत्री बन्ना गुप्ता के संरक्षण और आदेश पर रिम्स में रिक्तियों को भरने में जो व्याप्त गलतियां हुई हैं, उसे जानते हुए भी जानबूझकर रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाता है.
सरकार की मंशा खराब
भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि आखिर इस सरकार की मंशा क्या है? स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित कमेटी ने ही नियुक्ति में गड़बड़ी की बात कही थी. स्पष्ट तौर पर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जिन रिक्तियों पर रिम्स की नियमावली उपलब्ध नहीं है, उन पर एम्स की नियमावली लागू करने के नाम पर तमाम तरह की अनियमितताओं और गड़बड़ियों को अंजाम दिया गया है. भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल किया कि तमाम विसंगतियों को जानते हुए भी आखिर किस आधार पर रिजल्ट प्रकाशित किया गया? रिम्स स्वासी परिषद की बैठक में जब यह बातें सामने आई है तब विभागीय मंत्री (स्वास्थ्य) ने इसकी आंशिक समीक्षा की बात कही है, जो भ्रष्टाचार को इंगित करता है.
रिम्स घोटाले में अविलंब कार्रवाई की मांग
भाजपा प्रवक्ता ने इस अनियमितता की पूर्ण समीक्षा की मांग उठाई है. भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से स्वास्थ्य मंत्री समेत रिम्स निदेशक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना काल में जब उच्चस्तरीय, अच्छे और प्रतिभाशाली युवाओं को अवसर मिलना चाहिए. इन रिक्तियों पर किनके प्रभाव में भ्रष्टाचार को प्रोत्साहन दी जा रही है. भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि रिम्स घोटाले में अविलंब कार्रवाई करते हुए सीएम मजबूर मुख्यमंत्री से एक मजबूत मुख्यमंत्री बनने की दिशा में शुरुआत करें.