झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: भाजमो मानगो नगर निगम समिति के सदस्यों ने बालिगुमा सुकना बस्ती का किया दौरा, लोगों ने समस्याओं की दी जानकारी

मानगो नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. इसका खुलासा भाजमो के सुकना बस्ती के दौरे से हुआ है. बस्ती के लोगों ने कहा कि होल्डिंग टैक्स देने के बावजूद हमें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-April-2023/jh-eas-02-saryu-ray-party-visit-rc-jh10004_23042023122247_2304f_1682232767_369.jpg
BJM Members Visited Mango Baliguma Sukna Basti

By

Published : Apr 23, 2023, 1:53 PM IST

जमशेदपुर:विधायक सरयू राय की पार्टी भाजमो मानगो नगर निगम समिति ने संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नु के नेतृत्व में रविवार को मानगो एनएच 33 से सटे बालिगुमा स्थित सुकना बस्ती का दौरा किया. इस दौरान भाजमो नेताओं ने टूटी सड़क, बिजली के जर्जर पोल, नाली में जल निकासी सहित अन्य समस्याओं की जानकारी ली. इस क्रम में भाजमो के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने जनता से सीधा संवाद किया.

ये भी पढे़ं-Jamshedpur News: विधायक सरयू राय की पहल पर जुस्को ने पानी की सप्लाई शुरू कराई, जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में जल संकट हुआ दूर

बस्ती को लोगों ने समस्याओं से कराया अवगतःइस दौरान लोगों ने बताया कि बस्ती में बिजली, पानी की समस्या के साथ ही सड़क, साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, शौचालय से संबंधित समस्याएं व्याप्त हैं. जिससे बस्ती के लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. भाजमो नेताओं ने स्थानीय जनता को आश्वस्त किया जल्द ही सभी समस्याओं से मानगो नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और तत्काल समाधान करने की मांग की जाएगी.

होल्डिंग टैक्स लेने के बावदूद नगर निगम का रवैया ठीक नहींः इस मौके पर भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की मानगो की गरीब और मध्यम आय वर्गीय जनता से मानगो नगर निगम मोटी रकम होल्डिंग टैक्स के रूप में वसूल रही है, लेकिन नागरिक सुविधा बहाल करने में नगर निगम के अधिकारी पूर्ण रूप से विफल हैं. जिसका परिणाम है कि मानगो की जनता आज त्राहीमाम कर रही है.

जनसमस्याएं दूर नहीं हुई तो आंदोलन की दी चेतावनीः सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की यदि नगर निगम मानगो में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिए कोई ठोस पहल नहीं करती है तो भाजमो मजबूरन मानगो नगर निगम के खिलाफ धरना पर बैठने को विवश होगा. भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से कन्हैया ओझा, प्रेम सक्सेना, नीरज साहू, रवींद्र सिंह, अशोक सिंह, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details