झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में भाजमो के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से की मुलाकात, भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग - नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

जमशेदपुर में भारतीय जनता मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने डीसी को एक ज्ञापन सौंपा और बिरसानगर में योजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में कोविड-19 का गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए थे. उन्होंने डीसी से कार्यक्रम के दौरान नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

bjm-delegation-met-dc-in-jamshedpur
उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 20, 2020, 7:08 PM IST

जमशेदपुर: भारतीय जनता मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी विधानसभा के संयोजक अजय सिन्हा के नेतृत्व में उपायुक्त से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बीते दिनों विशेष प्रमंडल, ग्रामीण विकास विभाग और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के ओर से बिरसानगर में योजनाओं का उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ जमा हुई थी. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से कोविड-19 के गाइडलाइनों का उल्लंघन कर भीड़ जुटाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर कारवाई करने की मांग की.

इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुरः भाजपा आज शाम फूंकेगी सीएम का पुतला, अपराध में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी पहले से ही उपस्थित रहे लेकिन उन्होंने भीड़ को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया, जिसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में जनसुविधा के प्रतिनिधि हरे राम सिंह, उद्योग विभाग के प्रतिनिधि सुबोध श्रीवास्तव, राघवेंद्र प्रताप सिंह और असीम पाठक शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details