जमशेदपुर: टाटा स्टील कंपनी के घायल महिला ठेकाकर्मी लक्ष्मी सोरेन की टीएमएच में बुधवार को माैत हाे गई थी. जिसके बाद यह मामला राजनीतिक रंग लेते जा रहा है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को बिष्टुपुर थाना प्रभारी के कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए जेएमएम ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही पीड़िता के पिता ने मामले की जांच की मांग की है.
टाटा स्टील के ठेकाकर्मी लक्ष्मी सोरेन की मौत के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. जेएमएम ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए एसएसपी को एक ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि घटना वाले दिन जब लक्ष्मी सोरेन के पिता जब मामला दर्ज कराने बिष्टुपुर थाना गए थे तो वहां मौजूद थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया था. वहीं, कुछ ही देर बाद थाना प्रभारी ने टाटा स्टील के सुरक्षा पदाधिकारी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया. जेएमएम कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जानबूझकर थाना प्रभारी ने लक्ष्मी के पिता के बयान पर मामला दर्ज नहीं किया था, इस मामले को लेकर अब निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.