झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में बिरसा मुंडा कंपिटिशन एकेडमी का उद्घाटन, प्रतियोगी परीक्षाओं की कराई जाएगी तैयारी - Jamshedpur news

जमशेदपुर के लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में बिरसा मुंडा कंपिटिशन एकेडमी (Birsa Munda Competition Academy) का उद्घाटन किया गया. इस एकेडमी के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना आसान हो जाएगा.

Birsa Munda Competition Academy
जमशेदपुर में बिरसा मुंडा कंपिटिशन एकेडमी का उद्घाटन

By

Published : Nov 15, 2022, 8:16 PM IST

जमशेदपुरःकोल्हान विश्वविद्यालय के लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में बिरसा मुंडा कंपिटिशन एकेडमी (Birsa Munda Competition Academy) का उदघाटन किया गया. एकेडमी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा ने किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि कोल्हान का यह पहला कॉलेज है, जहां छात्रों को निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कराई जाएगी. इस एकेडमी के माध्यम से आने वाले दिनों में कारगर साबित होगा.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी, कई विश्वविद्यालयों में इसी सत्र से शुरू होंगे इंटीग्रेटेड कोर्स

कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगीता परीक्षाओं की तैयारी के लिए बिरसा मुंडा कंपिटिशन एकेडमी का गठन किया गया है. इस एकेडमी के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा कंपिटिशन एकेडमी में नि:शुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है. यह कोल्हान विश्वविद्यालय ने अच्छी पहल की है.

जानकारी देते कुलपति

कुलपति ने कहा कि कालेज प्राचार्य और प्रोफेसर मिलकर एकेडमी बनाया गया है, जिसमें छात्र-छात्राओं ने मदद की है. उन्होंने कहा कि आज टेक्नोलॉजी के जमाने में पुरानी विरासत को भूल रहे हैं. इसे आज की पीढ़ी को समझने की जरूरत है. यूजीसी के गाइड लाइन के तहत पाठ्यक्रम को पढ़ाया जाता है. लेकिन प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए छात्र-छात्राओं को अगल से कोचिंग करना पड़ता है. अब विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कोचिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एकेडमी में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने निबंधन कराया है. उन्होंने कहा कि इस एकेडमी में विशेषज्ञ शिक्षक पढ़ायेंगे, जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिलेगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के साथ साथ प्रतियोगी विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी, जिससे प्रतियोगी परीक्षा पास करना आसान हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details