जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट है. वहीं जमशेदपुर में बर्ड फ्लू को लेकर पोल्ट्री बाजार पर खासा असर पड़ा है. दुकानदार कोरोना के बाद एक बार फिर से आर्थिक संकट से जूझने रहे हैं. जबकि पशुपालन विभाग का कहना है कि जमशेदपुर में बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. इसलिए लोग चिकन खा सकते हैं.
कोरोना के बाद बर्ड फ्लू की मार
देश के कई प्रदेशों में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. जबकि झारखंड में राज्य सरकार इससे निपटने की पूरी तैयारी में है. वहीं जमशेदपुर में कई पक्षियों की मौत होने के बाद उनका सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है. लेकिन अब तक बर्ड फ्लू जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. वहीं बर्ड फ्लू को लेकर जमशेदपुर में पोल्ट्री बाजार पर खासा असर पड़ा है. मुर्गी पालक और विक्रेता एक बार फिर से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.
जांच के लिए भेजा गया है सैंपल
जिला पशुपालन पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि झारखंड में बर्ड फ्लू का कोई रिपोर्ट सामने नहीं आया है. जमशेदपुर में जिन पक्षियों की मौत हुई है, उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि लोग डरे नहीं बल्कि सतर्कता बरतें पशुपालन पदाधिकारी ने साफ तौर पर कहा है कि लोग चिकन खा सकते हैं.