झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: बाइक सवार युवकों ने महिला के गले से उड़ाई चेन, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज - जुगसलाई थाना क्षेत्र

पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवकों ने पैदल जा रही एक महिला के गले से चेन उड़ा लिया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौका-मुआयना किया.

chain snatching in jamshedpur
जमशेदपुर में महिला से छिनैती

By

Published : Aug 6, 2020, 2:27 AM IST

जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवर सिंह चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने पैदल अपने घर जा रही महिला के गले से सोने का चेन झपट्टा मारकर छीन लिया. घटना के बाद महिला ने शोर मचाया तो कई लोग मौके पर पहुंचे पर तब तक झपटमार भागने में कामयाब रहे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने लोगों से पूछताछ की. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है.

आपको बता दें कि जहां यह घटना घटी है वो इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला है. घटनास्थल के पास सीसीटीवी लगे हैं, जिसकी फुटेज पुलिस खंगाल रही है. महिला जुगसलाई के तापड़िया अपार्टमेंट की रहने वाली है.

इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर: मंदी की ओर टाटा मोटर्स, ब्लॉक क्लोजर के बाद कोरोना से कंपनी के उत्पादन में कमी

जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने बताया कि बाइक सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया है, महिला बाइक सवार को पहचान नहीं पाई है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये घटना को अंजाम देने वालों की पहचान की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details