झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड आएंगे नीतीश कुमार, नए चुनाव चिन्ह पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी जदयू

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से लगी हैं. इसी कड़ी में राज्य में जदयू को मजबूत करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार रांची आएगें. वहीं, जदयू इस बार चुनाव में नए चुनाव चिन्ह के साथ उतरेगी.

फाइल फोटो- नीतीश कुमार

By

Published : Aug 27, 2019, 9:46 PM IST

जमशेदपुरः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सितंबर माह में रांची में रहेंगे. उनके दौरे की जानकारी देते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को नीतीश कुमार संबोधित करेंगे. वहीं, झारखंड में जदयू नये चुनाव चिन्ह के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

देखें पूरी खबर

जदयू झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने अपने आवासीय कार्यालय में बैठक कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आगामी 7 सितंबर को बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार झारखंड आएंगे. रांची के दिबडीह स्थित कार्निवाल भवन में जदयू के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन को नीतीश कुमार संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारी की जा रही है. सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ चुनाव के मैदान में जीत दर्ज करने का मूल मंत्र नीतीश कुमार देंगे.

प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बताया है कि जदयू झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में नये चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ट्रेक्टर पर बैठा किसान चुनाव चिन्ह जदयू को मिलेगा.

ये भी पढ़ें-बच्चा चोरी का आरोप लगाकर भीड़ ने की महिला की पिटाई, जांच के बाद निकली निर्दोष

वहीं, सालखन मुर्मू ने बताया कि तीर कमान आदिवासियों की संस्कृति की पहचान है. जिसका इस्तेमाल कर झारखंड मुक्ति मोर्चा लोगों के भावनाओं से खेल रही है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से जेएमएम के चुनाव चिन्ह को बदलने के लिए पत्र लिखा जाएगा. जिसके लिए नीतीश कुमार ने सहमति दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details