झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में 31 जनवरी से भोजपुरिया क्रिकेट लीग का होगा आयोजन, 32 टीमें ले रही हैं हिस्सा - विजेता को मिलेगा 51 हजार

जमशेदपुर भोजपुरिया क्रिकेट लीग 31 जनवरी से शुरू होगी. सात फरवरी तक चलने वाले इस किक्रेट लीग का आयोजन गोलमुरी स्थित टिनप्लेट चौक के नजदीक केबल क्लब मैदान में होगा. इस आयोजन में 32 टीमें भाग लेंगी. इस मैच में विजेता को 51 हजार और उपविजेता को 25 हजार रुपए ट्राफी सहित दिए जाएंगे.

Bhojpuria cricket League held 31 January
जमशेदपुर में आयोजित भोजपुरिया क्रिकेट लीग

By

Published : Jan 28, 2021, 5:25 PM IST

जमशेदपुर: लौहनगरी में भोजपुरिया क्रिकेट लीग आगामी 31 जनवरी से शुरू होगी. सात फरवरी तक चलने वाले इस क्रिकेट लीग का आयोजन गोलमुरी स्थित टिनप्लेट चौक के नजदीक केबल क्लब मैदान में होगा. इसमे 32 टीमें भाग लेंगी.

देखें पूरी खबर

टेनिस बाॅल से होने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन आठ-आठ ओवरों के तीन से चार मैच होंगे. इस मैच में विजेता को 51 हजार और उपविजेता को 25 हजार रुपए ट्रॉफी सहित दिए जाएंगे. वहीं टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-'पंजाब केसरी' को सीएम हेमंत सोरेन ने किया नमन, जयंती पर लाला लाजपत राय को किया याद

इस संबंध में आयोजकों ने बताया कि अभी तक 20 टीमों ने अपना पंजीकरण करा लिया है. धीरे-धीरे कई टीमों के लोग संपर्क कर रहे हैं. 31 जनवरी से शुरू होकर यह लीग 7 फरवरी तक चलेगी. फाइनल मैच भी 7 फरवरी को ही खेला जाएगा. लीग के नियमों की जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि लेग बीफोर विकेट के नियम छोड़कर फटाफट क्रिकेट प्रारूप के सभी शेष नियम लागू होंगे. हिस्सा लेने वाली टीमें अपनी जर्सी में उतरेंगी. टीम की जर्सी नहीं होने की स्थिति में सफेद टीशर्ट और काले रंग का ट्राउजर जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details